Left Banner
Right Banner

अक्टूबर महीने से 24 घंटे खुला रहेगा भोपाल एयरपोर्ट, अब ये होगी व्यवस्था

 

Madhya Pradesh: भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर के महीने से 24 घंटे फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने जा रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने भोपाल एयरपोर्ट को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति जल्द जारी करने के संकेत दिए हैं.

अभी भोपाल एयरपोर्ट रात 11 बजे आखिरी उड़ान डिपार्चर के बाद बंद कर दिया जाता है. रनवे की लाइट ऑफ होने के बाद केवल इमरजेंसी मैसेज पर ही खोला जाता है. भोपाल के मुकाबले इंदौर में नाइट ऑपरेशन जारी है. एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि 24 घंटे हवाई सेवाओं का संचालन होने से भोपाल से विमान का संचालन बढ़ेगा एवं यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा.

पुणे फ्लाइट का शेड्यूल दो दिन में

इंडिगो ने दो अक्टूबर से भोपाल से पुणे के लिए पहली लेट नाइट उड़ान शुरू करने शेड़्यूल जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. अगले सप्ताह की शुरुआत में इसके जारी होने की संभावना है.

कंपनी ने स्लाट भी ले लिया लेकिन शेड्यूल जारी नहीं किया है. कंपनी ने अब यह उड़ान 29 अक्टूबर से प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी भोपाल से बेंगलुरू, पुणे एवं हैदराबाद उड़ान शुरू करने की तैयारी की है.

कोलकाता फ्लाइट शुरु करने सांसद ने सौंपा ज्ञापन

सांसद आलोक शर्मा ने कोलकाता की फ्लाइट जल्द शुरू करने केंद्रीय विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू को ज्ञापन सौंपा है. दशहरा, दिवाली पर बड़ी संख्या में भोपाल से कोलकाता जाने वाले यात्री इस उड़ान की मांग कर रहे थे.

इंडिगो ने कोलकाता उड़ान की घोषणा भी की थी लेकिन बाद में शेड्यूल को निरस्त कर दिया था. सांसद ने मामले में केंद्रीय मंत्री से मिलकर भोपाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग रखी.
विमानन मंत्री ने नवंबर से कोलकाता की फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन दिया है. जल्द ही इसका शेड्यूल जारी होगा. सांसद शर्मा ने भोपाल से लखनऊ, भोपाल से चंडीगढ़, भोपाल से गोवा एवं भोपाल से रीवा के लिए फ्लाइट शुरू किए जाने पर भी मंत्री से चर्चा की.

24 घंटे, सातों दिन खुला रहेगा एयरपोर्ट

बता दें कि अक्टूबर महीने से राजा भोज एयरपोर्ट पर 24 घंटे और सात दिन खुला रहेगा. इसका बड़ा फायदा मेडिकल इमरजेंसी वालों को मिलेगा. क्योंकि इसकी नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स कभी भी यहां आवागमन कर सकेंगी.  साथ ही फ्लाइट्स की संख्या दोनों ओर से 50 से ज्यादा हो जाएंगी. अन्य डेवलपमेंट की शुरुआत भी की जा रही है. बता दें कि वर्तमान में भोपाल एयरपोर्ट से केवल 32 फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहै है. वहीं अब 27 अक्टूबर से विंटर सीजन की शुरुआत भी होने जा रही है.

एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार जो भी एयरलाइंस कंपनी देर रात या सुबह के समय अपनी फ्लाइट्स शुरू करना चाहेंगी, उनके लिए 5 एयरक्राफ्ट पार्किंग उपलब्ध करवा दी जाएंगी। यदि डिमांड आई तो इनकी संख्या में इजाफा भी किया जा सकेगा. अभी करीब 3 से 4 नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स के एयरक्राफ्ट की पार्किंग होती हैं.

अब ये होगी व्यवस्था

  • देर रात इंडिगो अपनी पहली फ्लाइट पुणे के लिए शुरू करेगी.
  • 24 घंटे के लिए एटीसी खुला रहेगा.
  • यात्रियों के लिए ड्यूटी फ्री शॉप, फूड कॉर्नर सहित अन्य सुविधाएं 24 घंटे और सातों दिन मिलेंगी.
  • अभी रात 10:30 बजे तक ही ये सुविधाएं दी जाती हैं.
  • वाहन पार्किंग स्टैंड भी 24 घंटे खुलने लगेंगे.
  • ग्राउंड स्टाफ की तैनाती शिफ्ट वाइज हो जाएगी.
  • सिक्युरिटी चैकिंग के लिए दो गुना यानी 275 की संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
  • कुल 440 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, अब तक इनकी संख्या 170 ही थी.

हमारी तैयारियां पूरी हैं. एक अक्टूबर माह से शुरू होने वाले विंटर सीजन में 24 घंटे और सातों दिन के उड़ान संचालन की सुविधा शुरू हो जाएगी. इसी दौरान इंटरनेशनल उड़ानें भी शुरू होने की उम्मीद है. सबसे बड़ा फायदा मेडिकल इमरजेंसी वाले यात्रियों को मिलेगा.
-रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Advertisements
Advertisement