भोपाल में B.TEC की छात्रा से तंत्र-मंत्र के नाम पर ज्यादती का मामला सामने आया है. UPSC में चयन कराने के नाम पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर लड़की से लाखों रुपए के सोने के जेवरात भी लेकर हड़प लिए हैं. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. घटना दो साल पुरानी है.
पिपलानी पुलिस के मुताबिक 21 वर्ष की युवती B.TEC सेकेंड ईयर की पढ़ाई एक कॉलेज से कर रही है. कॉलेज में ही उसका परिचय अभिषेक जाट नाम के युवक से हुआ था. दोनों की दोस्ती के बाद फोन पर बातें होने लगी. कुछ दिन बाद अभिषेक ने युवती को प्रपोज किया तो लड़की ने यह कहते हुए अभिषेक के प्रपोजल को नकार दिया कि वह पहले अपना करियर बनाना चाहती है. UPSC क्रैक कर कलेक्टर बनना उसका सपना है.
आरोपी अभिषेक ने पिछले दिनों लड़की को बताया कि उसका दोस्त अमर माली एक गुरुजी को जानता है. वे तंत्र-मंत्र के जरिए परीक्षा पास कराने में मदद कर सकते हैं. आरोपी की बातों में आने के बाद पीड़िता ने फोन पर अमर से बात की. अमर उससे मिलने कॉलेज आने लगा.
अमर ने पीड़िता को झांसा दिया कि गुरुजी से बात हो गई है. एक खास धार्मिक अनुष्ठान करना होगा. इससे तुम्हारी मनचाही मनोकामना पूरी होगी. अमर ने कॉल पर एक गुरुजी से उसकी बात भी कराई थी. गुरुजी ने बताया कि अनुष्ठान के लिए कलश में सोने के जेवरात रखकर पूजा करनी होगी.
इसके बाद लड़की ने अमर को कुछ जेवरात दिए, यह जेवरात अमर ने लौटा दिए और बताया कि जेवरात कम हैं. कलश जेवरात से पूरा नहीं भरेगा तब तक पूजा संपन्न नहीं होगी. कुछ दिन बाद लड़की ने अपनी, चाची, दादी और मां सहित स्वयं के जेवरात तीन बार में अमर को दे दिए.
अमर ने जेवरात लेने के बाद पीड़िता को कुछ दिन तक नहीं लौटाए. बाद में उसे कॉल पर गुरुजी से बात कराई और गुरुजी ने आदेश किया कि अगर मनचाही मनोकामना पूरी करना है तो तुम्हें अभिषेक जाट से संबंध बनाना होंगे. आरोपियों के झांसे में आने के बाद लड़की इस बात के लिए भी राजी हो गई.
तब अभिषेक ने 1 जून 2022 को पीड़िता के साथ एक होटल के रूम में ज्यादती की. इसके बाद उसका फोन उठाना करना बंद कर दिया. अमर ने भी उससे संपर्क खत्म कर दिया. पिछले दिनों घर से जेवरात गायब देख पीड़िता के घर हंगामा मच गया. तब उसने पूरी बात परिजनों को बताई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी.