भोपाल: दुष्कर्म का अड्डा बने रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, हिंदू लड़कियों को नशा देकर किया जाता था बलात्कार 

भोपाल में निजी कॉलेज की हिंदू छात्राओं से दुष्कर्मऔर ब्लैकमेलिंग के मामले में भोपाल जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्लब-90 रेस्टोरेंट के अवैध हिस्से को सोमवार शाम तोड़ दिया. पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया था कि आरोपी फरहान और उसके साथी उन्हें इसी रेस्टोरेंट में ले जाकर नशा करवाते थे और बाद में दुष्कर्म करते थे. इस रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में पार्टीशन करके कमरे बने हुए थे, जिसमें पलंग और कूलर थे.

Advertisement

सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने निजी कॉलेज के साथ-साथ क्लब 90 रेस्टोरेंट का भी दौरा किया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. इस मामले में अब तक पांच एफआईआर हो चुकी है और 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

डांस क्लास में आने वाली लड़कियों को भी निशाना बनाते थे

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू युवतियों से गैंग बनाकर रेप के मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अशोका गार्डन क्षेत्र की एक डांस क्लास में आने वाली लड़कियों को भी निशाना बनाया था. पुलिस ने इस डांस क्लास के संचालक साहिल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी साहिल, जो मूल रूप से पन्ना जिले का रहने वाला है, भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में डांस क्लास चलाता था. बागसेवनिया थाने में दर्ज एफआईआर में उसका नाम शामिल है. आरोप है कि साहिल डांस क्लास में आने वाली लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाता था. वह उन्हें बाइक पर घुमाने, पब और हुक्का लाउंज में ले जाता और वहीं उनकी मुलाकात अपने गिरोह के अन्य साथियों से करवाता.

इस दौरान युवतियों को हाई-प्रोफाइल जीवन का सपना दिखाकर उन्हें गांजा और शराब का नशा कराया जाता और इसका वीडियो भी बनाया जाता. नशे की हालत का फायदा उठाकर लड़कियों को रूम में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया जाता था.

घिनौनी हरकतों का वीडियो भी बनाते थे

पुलिस के अनुसार, साहिल नशे की हालत में की गई घिनौनी हरकतों के वीडियो भी बनाता था और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार खुद भी युवतियों के साथ दुष्कर्म कर चुका था. इतना ही नहीं, वह पीड़िताओं पर अन्य युवकों के साथ संबंध बनाने का दबाव भी बनाता था, जिससे वे लगातार शोषण का शिकार होती रहीं.

Advertisements