Vayam Bharat

भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का मामला, महिला ने की आईजी से शिकायत, मामला दर्ज

राजगढ़ : जिले के पचोर थाने में गुरुवार देर रात पीड़िता से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने भोपाल डिप्टी कलेक्टर के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जिसने आरोप लगाया है कि पूर्व में पचोर तहसीलदार रहे भोपाल डिप्टी कलेक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. महिला का आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.

Advertisement

राजगढ़ एसपी को भी सौंपा आवेदन

पीड़ित महिला के मुताबिक उसने ने राजगढ़ एसपी को भी दो पन्नों का शिकायती आवेदन सौंपा है, जिसके बाद गुरुवार रात महिला के बयान लिए गए. इसके बाद देर रात भोपाल डिप्टी कलेक्टर के विरुद्ध पचोर थाने में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है और अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

महिला का आरोप, 2022 में किया दुष्कर्म

एसपी को दिए शिकायती आवेदन में महिला ने आरोप लगाया है कि वह राजगढ़ में एक सरकारी कर्मचारी है, जिसे पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. इस दौरान बतौर तहसीलदार पदस्थ रहे भोपाल डिप्टी कलेक्टर उसे निजी कार्यों के लिए घर पर बुलाते रहे. महिला का आरोप है कि इस दौरान भोपाल डिप्टी कलेक्टर ने जबरन उसके साथ संबंध बनाए और बाद में चुप रहने के लिए शादी का झांसा दिया. इस मामले को लेकर सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा, ” महिला की शिकायत पर भोपाल डिप्टी कलेक्टर के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.”

Advertisements