भोपाल: लकड़ी के गोदाम में आग, 10 से ज्यादा दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे, गोदाम की ओर आने-जाने वाले रास्ते बंद

भोपाल के छोला क्षेत्र स्थित टिम्बर मार्केट में रविवार रात करीब 8 बजे आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लकड़ी के दो पीठे (गोदाम) में लगी है. मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी है. जेसीबी की मदद से लकड़ियां हटाकर आग बुझाई जा रही है.

आग कितनी भीषण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं. जो दूर से ही देखी जा सकती है. हालांकि अब बताया जा रहा है कि आग काबू में आ गई है. लेकिन पूरी तरह से बूझ नहीं सकी है.

फतेहगढ़, बोगदा पुल, गोविंदपुरा और छोला फायर स्टेशन से दमकलें और पानी के टैंकर बुलाए गए. छोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण और फायर ऑफिसर रामेश्वर नील पहुंचे हैं.

फायर कर्मी शहनाबाज अहमद ने बताया- गोदाम में पीछे की तरफ से आग लगी है. इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. गोदाम से कुछ दूर बस्ती भी है. यहां के लोगों को भी अलर्ट किया गया है.

दमकल कर्मियों ने बताया कि गोदाम में कई टन लकड़ी जमा है. इस कारण आग काबू में नहीं आ रही है. गोदाम के पिछले हिस्से में आग ज्यादा है. एहतियातन पुलिस ने गोदाम की तरफ आने-जाने वाले रास्ते बंद कर दिए.

बता दें कि कुछ महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर में मौजूद लकड़ी के पीठे यानी गोदाम को बाहरी क्षेत्र में स्थापित करने के आदेश दिए थे. इसे लेकर कई बैठकें भी हुईं, लेकिन कलेक्टर सिंह का ट्रांसफर होते ही यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. नगर निगम ने भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisements
Advertisement