भोपाल: यदि आप अपना घर का सपना पूरा करने या बेहतर निवेश के लिए अच्छी प्रॉपर्टी देख रहे हैं, तो हाउसिंग बोर्ड मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स एरिया एक नया प्रोजेक्ट सफायर पार्क सिटी लांच करने जा रहा है. 46 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में रेसीडेंशियल प्लॉट, स्वीमिंग पूल-बैडमिंटन कोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस प्रोजेक्ट के 34 एकड़ क्षेत्र में 186 रेसिडेंशियल प्लॉट उपलब्ध होंगे. इसमें 40 विला भी बनेंगे. इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में ढाई एकड़ ओपन स्पेस होगा.
1300 से 7 हजार वर्ग फीट के प्लॉट मिलेंगे
इस प्रोजेक्ट में छोटे प्लॉट से लेकर बड़े साइज तक के प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में सबसे छोटे साइज के प्लॉट 1300 स्क्वायर फीट के मिलेंगे, जबकि सबसे बड़ी साइज के प्लॉट 7 हजार वर्ग फीट के उपलब्ध मिलेंगे. इसमें 1300 वर्गफीट के 33 प्लॉट, 2250 वर्ग फीट के 30 प्लॉट, 3 हजार वर्ग फीट के 27 प्लॉट, 4500 वर्ग फीट के 62 प्लॉट और 7 हजार वर्ग फीट के 34 प्लॉट विकसित किए जाएंगे. हालांकि इन प्लॉट की कीमत कितनी होगी यह अभी तक तय नहीं की गई हैं. जल्द ही कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से इसकी कीमत तय की जाएगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रोजेक्ट में भरपूर ओपर स्पेस होगा
इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात इसका ओपन स्पेस होगा. इसमें करीबन ढाई एकड़ भूमि ओपन होगी. इस प्रोजेक्ट में 12 मीटर से लेकर 24 मीटर तक चौड़ी सड़कें होंगी. फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज बनाया जाएा. इसमें स्वीमिंग पूल, क्लब हाउस, बॉस्केट बॉल कोर्ट, वॉकिंग ट्रेक जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें कमर्शियल स्पेस भी होगा. यानी यहां रहने वालों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए यहां से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
भोपाल के उप नगर में बनेगा प्रोजेक्ट
हाउसिंग बोर्ड डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर एमके साहू के मुताबिक, “इस प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम से डेवलपमेंट परमीशन मिल गई हैं. जल्द ही इसका रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. वहां से हरी झंडी मिलते ही इस प्रोजेक्ट में बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.”