Vayam Bharat

BHU: मरीज के पेट में मिला 13.5 किग्रा का ट्यूमर, सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया सफल ऑपरेशन

Varanasi: बीएचयू के डॉक्टरों के सहयोग से 13.5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया, विश्व का सबसे बड़ा 13.5 किलोग्राम वजनी किडनी ट्यूमर सर सुंदर लाल अस्पताल, बीएचयू में निकाला गया.

Advertisement

एक महीने पहले सुजाबाद, पड़ाव, वाराणसी निवासी 52 वर्षीय पुरुष मरीज को पेट में काफी दर्द हुआ. उन्होंने यूरोलॉजी ओपीडी, एसएसएच और बीएचयू में डॉ. ललित कुमार अग्रवाल से बात किया तो पता चला कि उनकी बायीं किडनी में 30x28x24 सेमी का ट्यूमर पाया गया है. 11 अक्टूबर को प्रोफेसर एसएन शंखवार और प्रोफेसर समीर त्रिवेदी की सहायता से बायीं किडनी को पूरे ट्यूमर के साथ बिना किसी समस्या के सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया. डॉक्टर के अनुसार मरीज अब स्वस्थ है, और मरीज को 1-2 दिनों में उसे छुट्टी दे दी जाएगी.

सर्जिकल टीम में यूरोलॉजी विभाग से डॉ. ललित कुमार अग्रवाल, डॉ. यशस्वी सिंह, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. रोहन और डॉ. विकास, डॉ. प्रतिमा, डॉ. सैंसी, डॉ. रजत और डॉ. शिवशंकर ( एनेस्थीसिया) शामिल थे।), कृष्णा (नर्सिंग ऑफिसर), शम्मी अख्तर और कुलदीप ओटी तकनीशियन के रूप में,  मात्र 15000 रुपये से भी कम में हुई सर्जरी, ट्यूमर निकालने के बाद मरीज के परिजन हुए खुश और उन्होंने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.

Advertisements