मंचेश्वर पुलिस ने ओडिशा में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन के अध्यक्ष उदित प्रधान को 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है.उदित की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों (जिनमें उनके परिवार के सदस्य और छात्रा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे) ने मंचेश्वर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए. हालांकि, पुलिस ने किसी को भी थाने के अंदर नहीं आने दिया.
पुलिस ने बताया कि उदित को रविवार देर रात को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा. आरोप है कि उदित ने पीड़िता के सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीला दिया था, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म किया.
18 मार्च को हुई थी घटना
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, ये घटना 18 मार्च 2025 को हुई. पीड़िता अपने दो दोस्तों के साथ मास्टर कैंटीन में उदित प्रधान से मिली थी. इसके बाद ये सभी लोग उदित के वाहन में नयापल्ली के एक होटल पहुंचे, जहां अन्य लोग शराब पी रहे थे. हालांकि, पीड़िता ने शराब पीने से इनकार कर दिया और उदित ने उसे एक सॉफ्ट ड्रिंक ऑफर किया, जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिला हुआ था.
‘ड्रिंक पीने के बाद आने लगे थे चक्कर’
शिकायत में कहा गया है कि ड्रिंक पीने के बाद पीड़िता को चक्कर आने लगे और उसने घर जाने की इच्छा जताई. हालांकि, उदित और अन्य लोगों ने उसे जाने से रोका लिया. इसके बाद वह बेहोश हो गई और होश में आने पर उसे एहसास हुआ कि उदित ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उदित ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
इसके बाद पीड़िता डर की वजह से महीनों तक चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर मंचेश्वर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उदित को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया.