गुरुग्राम: दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस लौटी भूमिका, यूनिवर्सिटी हॉस्टल में लगाई फांसी, बीटेक की पढ़ाई कर रही थी

हरियाणा के गुरुग्राम में बीटेक की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसका एमबीएल रमन मुंजाल यूनिवर्सिटी के छात्रावास में फंदे से लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान राजस्थान के अलवर की रहने वाली 19 वर्षीय भूमिका गुप्ता के रूप में हुई है. सोमवार रात वह अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी. बीच में ही कमरे पर आकर उसने फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

भूमिका के मौसा ने आरोप लगाया है कि जिस हालत में वह लटकी हुई मिली, उससे शक होता है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है. उसके पैर 4 इंच तक मुड़े हुए थे और पैर के तलवे जमीन पर टिके हुए थे. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है उधर, परिवार वालों की मांग पर पुलिस अब डॉक्टरों के बोर्ड से छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि सोमवार रात हॉस्टल में थर्ड ईयर की छात्रा भूमिका की एक फ्रेंड का बर्थडे था. 10 बजे वह अपनी रूम पार्टनर शांभवी निवासी बिहार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी. भूमिका बर्थडे पार्टी खत्म होने से पहले करीब 12 बजे अपने रूम पर लौट आई.

पुलिस ने आगे बताया कि रात डेढ़ बजे बर्थडे पार्टी में रिबन की जरूरत पड़ गई. कॉलेज की गिफ्ट शॉप में रिबन नहीं मिला तो भूमिका की रूम पार्टनर अपने रूम पर रिबन लेने के लिए गई, लेकिन रूम अंदर से लॉक मिला. काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खोला गया तो रूम पार्टनर ने इसकी जानकारी हॉस्टल वॉर्डन को दी.

कुंडे से लटका मिला शव

हॉस्टल वार्डन ने प्लम्बर को मौके पर बुलाया और किसी तरह दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अंदर भूमिका दीवार पर लगे कुंडे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. सूचना मिलते ही हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी वहां पहुंच गईं, जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई.

जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे पुलिस को छात्रा के सुसाइड करने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया. साथ ही भूमिका के पेरेंट्स को भी कॉल किया गया. मामले में अभी सुसाइड के कारण का पता नहीं चल पाए हैं. पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

रूम पर्टनर ने क्या कहा?

भूमिका की रूम पार्टनर ने कहा कि रात को बर्थडे पार्टी में वह बिल्कुल ठीक थी. वह नॉर्मल बिहेव कर रही थी. पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जिस कारण भूमिका कमरे पर जाकर सुसाइड करे. रूम पर्टनर के इस बयान के बाद शक और भी गहरा हो जाता है कि क्या यह आत्हमत्या ही है या फिर कुछ और?

मृतका के परिजनों ने क्या कहा?

भूमिका के मौसा बृजेश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज वालों ने सुबह साढ़े 3 बजे भूमिका की मां को फोन किया. उन्होंने बताया कि भूमिका की तबीयत खराब है, वह ज्यादा सीरियस है. आप जल्दी आ जाइए. इसके बाद भूमिका की मां ने मेरे बेटे राहुल को कॉल की और कहा कि या तो तू आ जा, या पापा को भेज दे. भूमिका की तबीयत खराब है. जब हम यहां पर आए तो वार्डन ने बताया कि 2 बजे हमने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भूमिका हमें लटकी मिली.

मौसा ने कॉलेज पर उठाए सवाल

मृतका के मौसा ने कॉलेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सवा 2 बजे घटना का पता लग गया था तो परिवार वालों को साढ़े 3 बजे सूचना क्यों दी गई. इस बात पर हमें शक हो रहा है. इनको तुरंत बताना चाहिए था, क्योंकि ये बीमारी का मामला नहीं, सुसाइड का मामला है.

जांच में जुटी पुलिस

भूमिका के पिता लक्ष्मीकांत गुप्ता स्कूल में टीचर थे. साल 2012 में उनकी मौत हो गई थी. उसकी मां बीना गुप्ता महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी पर है. भूमिका को उसके चाचा प्रमोद गुप्ता और चाची पुष्पा ने पारिवारिक तौर पर गोद लिया हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement