Left Banner
Right Banner

जेल में बंद लखमा-भाटिया से मिले भूपेश बघेल, बोले- कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हो रहा इलाज..

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाला मामल में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और कारोबारी विजय भाटिया से मुलाकात की। भूपेश बघेल ने को जेल से मुलाकात के बाद सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

भूपेश ने कहा कि कवासी लखमा और विजय भाटिया दोनों की तबीयत खराब है, कोर्ट के आदेश के बाद भी इलाज नहीं मिलना निंदनीय है। लखमा हार्ट पेशेंट हैं, लेकिन पुलिस बल की कमी का हवाला देकर उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया जा रहा।

व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रही सरकार

भूपेश ने कहा कि एजेंसी ने गिरफ्तारी की है, मामला कोर्ट में चल रहा है। लेकिन एक बंदी को जेल में सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। ऐसा लग रहा है कि सरकार व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रही है, जो बेहद गलत है।

सरकार में बैठे लोगों से कहना चाहूंगा की आपके अधिकारी थे, गिरफ्तारी की गई। लेकिन फैसला कोर्ट में होना है। जेल के अंदर व्यक्तिगत दुश्मन की तरह व्यवहार करना उचित नहीं है। और समय बदलते देर नहीं लगता है। इस प्रकार से व्यवहार किया जाना गलत बात है। दोनों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है। जानबूझ कर बल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।

सिर्फ एक ही अस्पताल में सुविधा

भूपेश बघेल ने कहा कि विजय भाटिया को एल्बुमिन चढ़ता है, रायपुर के एक निजी अस्पलात में भी इसकी सुविधा है। जब EOW ने भी गिरफ्तार कर पूछताछ की थी तो भी उस दौरान उन्हें निजी अस्पताल में एल्बुमिन चढ़ाने अस्पताल ले जाया जाता था। लेकिन कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर पुलिस बल नहीं होने का बहाना बनाना और दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है।

Advertisements
Advertisement