Vayam Bharat

बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल का मामला तूल पकड़ने लगा है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है. लेकिन बिभव कुमार ने कहा है उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं.

Advertisement

बिभव कुमार ने ये भी कहा कि मैं हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. बिभव कुमार ने कहा कि अभी तक मुझे इस संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला, मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है. बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस से उसकी शिकायत को भी संज्ञान में लेने की अपील की है.

उधर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच में उनके शरीर पर चोट की पुष्टि हुई है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल के शरीर पर चोट के कुल चार निशान मिले हैं. डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति की दाईं आंख के नीचे और बायें पैर पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गईं थीं तो उनके साथ बदसलूकी हुई, उनके साथ मारपीट की गई. उन्हें पैरों से उनके पेट पर प्रहार किया गया.

आम आदमी पार्टी की तरफ से पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया जा रहा है. आप की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया कि अभी तक जो दो वीडियो सामने आए हैं, उनमें ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है, जिसे स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए हैं. आतिशी ने इसम मामले को भाजपा का षडयंत्र बताया है.

Advertisements