अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर बेटे हंटर के गुनाह माफ कर दिए हैं. उन पर दर्ज सभी आपराधिक मामलों को रफा-दफा कर दिया गया है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन पर निशाना साधते हुए इसे शक्तियों का दुरुपयोग बताया है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि क्या जो माफी बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को दी है. उनमें J-6 कैदी भी शामिल हैं? जो सालों से जेल में बंद हैं. न्याय का यह कैसा दुरुपयोग है!
दरअसल J-6 कैदियों से ट्रंप का इशारा अमेरिकी कैपिटल पर हुए छह जनवरी 2021 के दंगों से था, जिसमें दंगा करने के आरोप में कई ट्रंप समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था और जो अभी भी जेल में ही हैं.
राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान जारी कर कहा कि आज, मैंने बेटे हंटर को माफी दे दी है. जब से मैंने राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला है, मैंने कहा है कि न्याय विभाग के फैसलों में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपना ये वादा निभाया भी है. लेकिन मैंने देखा कि मेरे बेटे को निशाना बनाया जा रहा है और गलत तरीके से उस पर मुकदमा चलाया गया. उस पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित थे.
बाइडेन ने कहा कि जो भी समझदार शख्स हंटर के केस को फॉलो कर रहा होगा, वह समझ जाएगा कि उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया. बाइडेन ने कहा कि उन्होंने इस वीकेंड पर ही यह फैसला ले लिया था. मुझे लगता है कि अमेरिकी समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया.
इस माफी का मतलब क्या?
इस माफी का मतलब है कि हंटर बाइडेन को उनके अपराधों के लिए सजा नहीं दी जाएगी, और इससे उनके जेल भेजे जाने की कोई संभावना नहीं रह जाती. उनके मामलों की देखरेख करने वाले जज अब सजा की सुनवाई को रद्द कर देंगे.
बता दें कि बाइडेन का यह फैसला उनके उसे वादे पर यूटर्न है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए अपने शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी.