Vayam Bharat

जिस सोरोस पर भारत में मचा बवाल, उसे बाइडेन ने दिया अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान; कुल 19 हस्तियां हुईं सम्मानित..

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेस्सी, पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत एश्टन कार्टर और निवेशक जॉर्ज सोरोस के अलावा 14 लोगों को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया है. बाइडेन शनिवार दोपहर को अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय व्हाइट हाउस में पुरस्कार विजेताओं को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका की समृद्धि, मूल्यों या सुरक्षा, वैश्विक शांति या अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों में योगदान दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि पुरस्कार के लिए चुने गए बिल क्लिंटन, लॉरेन, मेस्सी, कार्टर और सोरोस सहित ये 19 व्यक्ति ऐसे महान नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया है.

19 लोगों को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 19 लोगों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया है. जिसमें पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, अभिनेता माइकल जे फॉक्स, यू 2 रॉक बैंड फ्रंटमैन बोनो, दिग्गज सेवानिवृत्त बास्केटबॉल खिलाड़ी इरविन मैजिक जॉनसन और अन्य शामिल हैं. समारोह के दौरान जब उनके नाम की घोषणा की गई तो हिलेरी क्लिंटन को उपस्थित लोगों से खड़े होकर तालियां मिलीं.

जॉर्ज सोरोस को भी किया गया सम्मानित

ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के संस्थापक जॉर्ज सोरोस को भी प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया है. उनके बेटे एलेक्स सोरोस ने उनकी ओर से सम्मान स्वीकार किया. मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों में पूर्व अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी, पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव एश्टन बाल्डविन कार्टर, मिसिसिपी फ्रीडम डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक फैनी लू हैमर और मिशिगन के पूर्व गवर्नर जॉर्ज रोमनी शामिल हैं.

इन लोगों को भी मिल सम्मान

अन्य लोगों में स्पेनिश-अमेरिकी पाक कला के अन्वेषक जोस एंड्रेस, उद्यमी टिम गिल, जेन गुडाल, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, वोग के एडिटर एना विंटोर, द कार्लाइल ग्रुप के सह-संस्थापक डेविड रुबेनस्टीन, विज्ञान शिक्षक विलियम सैनफोर्ड नाई, पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक, लेखक और नाटककार जॉर्ज स्टीवंस जूनियर, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता एना विंटोर शामिल हैं.

फुटबॉलर मेसी का नाम लिस्ट से बाहर

पुरस्कार पाने वालों में अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भी नाम था. हालांकि, शेड्यूलिंग संघर्ष के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके, सीबीएस न्यूज ने व्हाइट हाउस का हवाला देते हुए बताया. बाइडेन ने पुरस्कार देने से पहले अमेरिका की मदद करने के उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.

बाइनेड ने दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में अंतिम बार, मुझे वास्तव में असाधारण लोगों के एक समूह को हमारे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का सम्मान मिला है, जिन्होंने अमेरिका की संस्कृति और उद्देश्य को आकार देने के लिए अपना प्रयास किया है, इसलिए मैं आप सभी को बस इतना कहना चाहता हूं कि इस देश की मदद करने के लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद. बाइडेन ने कहा कि लोगों का यह समूह अपनी अंतर्दृष्टि और प्रभाव के साथ अमेरिका पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ता है, जिसे उन्होंने कहा कि दुनिया भर में महसूस किया जा सकता है.

बता दें कि जॉर्ज सोरोस पर भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप है. इसे लेकर कई बार संसद में भी जमकर हंगामा हो चुका है. आरोप यह भी है कि वह भारत की सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष को फंडिंग भी कर रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है.

Advertisements