Vayam Bharat

बाइडेन, ट्रूडो और मेलोनी… G-20 के फोटो सेशन से कहां गायब हुए तीन बड़े नेता?

ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में G-20 की बैठक हुई. इसके समापन के दौरान फोटो सेशन हुआ. इस फोटो सेशन से जो बाइडेन नदारद दिखे. जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने अंतिम शिखर सम्मेलन में रियो डी जनेरियो में साथी जी-20 नेताओं के साथ एक तस्वीर लेने के लिए गए- लेकिन उन्हें पता चला कि फोटो सेशल पहले ही उनके बिना हो चुका था.

Advertisement

इस बात से निराश अमेरिकी अधिकारियों ने इस गलती के लिए ‘लॉजिस्टिकल मुद्दों’ को जिम्मेदार ठहराया. ऐसा सिर्फ बाइडेन के साथ नहीं हुआ. बल्कि कनाडा के जस्टिन ट्रूडो और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी भी यह मौका चूक गईं.

हाल ही में चुनाव हारी है बाइडेन की पार्टी

वैश्विक मंच पर जो बाइडेन के साथ ऐसा सुलूक तब हो रहा है जब हाल ही में उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव हारी है. इन चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप जीते हैं जो कि जनवरी से अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

अन्य सभी नेता फोटो सेशन में हुए शामिल

जो बाइडेन, ट्रूडो और मेलोनी को छोड़कर अन्य सभी नेता फोटो सेशन में शामिल हुए. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित विश्व नेताओं ने फोटो सेशन में हिस्सा लिया.

 

लेट हुए बाइडेन, ट्रूडो और मेलोनी

G-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक के बाद बाइडेन और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दूसरे रास्ते से फोटो सेशन वाली जगह तक पहुंचे. लेकिन जब तक ये दोनों नेता पहुंचते काफी देर हो चुकी थी. तब तक फोटो सेशन हो चुका था और अन्य नेता वहां से अलग-अलग हो चुके थे. ठीक ऐसे ही इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी तस्वीर में शामिल होने से चूक गए. एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘लॉजिस्टिक्स संबंधी मुद्दों के कारण, उन्होंने सभी नेताओं के आने से पहले ही तस्वीर ले ली. इसलिए कई नेता वास्तव में वहां नहीं थे.’

G-20 समिट में पीएम मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी भी फिलहाल ब्राजील में ही हैं और G20 समिट से इतर वो अन्य देशों के राष्ट्रध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं. बीते दिन उनकी जो बाइडेन की मुलाकात भी हुई थी. इसके अलावा पीएम मोदी ने जी20 समिट के इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात कर अंतरिक्ष, ऊर्जा और एआई जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा कि मेरे दोस्त इमैनुअल मैक्रों से मिलना हमेशा अच्छा लगता है. पीएम मोदी ने जी20 समिट से इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की और संबधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

 

Advertisements