हाथरस: जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित हतीसा पुल के पास शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस हादसे 20 से अधिक मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 मवेशी और ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नंदू नगरिया गांव निवासी 27 वर्षीय अरमान ट्रक चलाने का काम करता है, वह मध्य प्रदेश के गुना से करीब 5 दर्जन से अधिक मवेशियों को लेकर अलीगढ़ की ओर जा रहा था, जैसे ही अरमान ट्रक को लेकर हाथरस के हतिसा पुल के पास पहुंचा तभी ट्रक पर अरमान का काबू नहीं रह और ट्रक असंतुलित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के ट्रक में लदे हुए मवेशी भूसे की तरफ इधर उधर बिखर कर गिर गए, जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वह राहत बचाव कर में जुट गए. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और प्रशासन ने मृत मवेशियों को दफनाने की व्यवस्था की, जबकि घायल मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है. कुछ मवेशियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.