बिहार के हाजीपुर में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से 9 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के लिए गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जब SDM और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
यह हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर में हुआ है. यहां सावन के महीने में गांव के लड़के हर सोमवार को पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते थे. रविवार की रात को भी लड़के जलाभिषेक के लिए निकले थे. इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरातफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए. इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 9 लोगों की मौत हो गई.
https://twitter.com/gaurav1307kumar/status/1820280234702262570
इस हादसे की खबर होते ही बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ SDM मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और बवाल पर उतर आए. स्थानीय लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही हादसे की वजह बनी और हादसे के बाद लगातार सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही समय पर बिजली काटी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो के पहुंचने के बाद भी देर रात तक मृतकों के शव मौके पर ही पड़े रहे.
गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि जब यह घटना हुई, उसके बाद हमने एरिया के बिजलीकर्मियों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि पुलिसवालों को बताइए. यहां 9 लोग मर गए हैं. वहीं वैशाली के प्रभारी एसपी ने बताया कि ये लोग डीजे लेकर बाबा धाम जा रहे थे. जोकि 11 हजार की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई.