Nashik Military Camp: महाराष्ट्र के नासिक जिले मेंस्थित आर्टिलरी सेंटर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां परीक्षण के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने के कारण दो अग्निवीरों की मौत हो गई.
Advertisement
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में ‘आर्टिलरी सेंटर’ में हुई.
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Advertisements