नेपाल में नुवाकोट जिले के शिवपुरी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. ये हेलीकॉप्टर एयर डायनेस्टी का है. पुलिस का कहना है कि हेलीकॉप्टर सूर्यचौर पहाड़ी से टकराया था, इस वजह से ये हादसा हुआ है. इसमें चार लोगों की मौत हुई है.
हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी शांति राज कोइराला ने बताया कि शिवपुरी-7 के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि सूर्यचौर पहाड़ी से हेलीकॉप्टर टकराने के बाद ये दुर्घटना हुई. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं. भारी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे हैं.
Nepal: Five people, including Nepal Captain Arun Malla and four Chinese nationals, died in a helicopter crash at Suryachaur, Nuwakot. The helicopter was en route from Kathmandu to Syabrubesi. The cause of the crash is still unknown pic.twitter.com/9pY4xWJmru
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
रसुवा के स्याफ्रूबेसी के लिए भरी थी उड़ान
उन्होंने बताया कि एयर डायनेस्टी के इस हेलीकॉप्टर ने रसुवा के स्याफ्रूबेसी के लिए उड़ान भरी थी. हादसे के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर आग लग गई. बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था. हेलीकॉप्टर में कुल 5 लोग सवार थे.
कैप्टन अरुण मल्ला उड़ा रहे थे हेलीकॉप्टर
इस हादसे को लेकर त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी बयान आया है. इसमें कहा गया है कि हेलीकॉप्टर को कैप्टन अरुण मल्ला उड़ा रहे थे. हाल ही में त्रिभुवन हवाई अड्डे के पूर्वी हिस्से में सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी.
ये हादसा टेक ऑफ के बाद हुआ था. इस हादसे की वजह रनवे पर प्लेन का फिसलना बताया गया. इससे प्लेन जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई थी. इससे पहले साल 1992 में इसी एयरपोर्ट पर एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, जिसमें लगभग 167 यात्रियों की मौत हो गई थी.
दुनिया में नेपाल सबसे ज्यादा विमान हादसों के लिए जाना जाता है. यूरोपीय संघ ने नेपाल की किसी भी एयरलाइंस के अपने एयरस्पेस में घुसने पर पाबंदी लगा रखी है. त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए जो प्लेन रनवे पर दौड़ा था, वह तकरीबन 150 किमी दूर पोखरा जा रहा था.