उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के बौद्ध परिपथ पर गुरुवार एक बड़ा हादसा हो गया कटरा इकोना के पास पटहरिया पुल पर कबाड़ से भरा ट्रक एक पुल से टकरा गया हादसे में ट्रक चालक कुनाल और खलासी जगदीप घायल हो गए वहीं बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक कुनाल बिहार से मुजफ्फरनगर कबाड़ लेकर जा रहा था वह हरियाणा के जमुना नगर थाना सिटी का रहने वाला था अचानक ट्रक चलाते समय चालक को झपकी आ गई जिससे उसके पटहरिया पुल दिखाई नहीं दिया ट्रक पुल से टकराकर अनियंत्रित हो गया.
हादसे में ट्रक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक के पहिए और कमानी तक टूट गए आसपास के लोगों ने हादसे के पश्चात तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी घायल चालक और खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना पहुंचाया गया चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मार्ग काफी व्यस्त रहता है यदि हादसे के समय सामने से कोई दूसरा वहां आ रहा होता तो हादसा और भी भयानक हो सकता था इस मार्ग पर वाहन चालकों के रापरवाही के चलते पहले भी कई जाने जा चुकी हैं ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग समिति जैसी समस्या यहां पर आम है इन पर अभी तक कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं लग पाया है.