सिंगरौली में बड़ा हादसा, एनसीएल अमलोरी में हेल्पर की दर्दनाक मौत

सिंगरौली : जिले के एनसीएल अमलोरी के अंतर्गत आउटसोर्स का काम कर रही बघेल इंफ्रा कंपनी में आज एक हादसे के दौरान हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई. वही गुस्साए लोगों ने कोतवाली थाना पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया उन्होंने कहा कि उचित मुआवजा दिया जाए.

परिजनों ने बताया कि मृतक यज्ञ प्रसाद कहार घरौली के रहने वाले थे और एनसीएल अमलोरी के आउटसोर्सिंग कंपनी बघेल इंफ्रा में हेल्पर के रूप में कार्य कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान यह पीसी मशीन में ग्रीसिंग का कार्य कर रहे थे लेकिन इस दौरान पीसी मशीन के चपेट मे मृतक यज्ञ प्रसाद कहार आ गए, जिस कारण गंभीर अवस्था में निजी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान यज्ञ प्रसाद कहार की मौत हो गई.

हालांकि परिजन कोतवाली थाने में पहुंचे हैं और मामले की शिकायत दर्ज करवाया है। वही परिजनों की मांग है कि उचित मुआवजा भी दिया जाए.

Advertisements
Advertisement