सुपौल : डिज्नीलैंड मेले में वीडियो बनाते समय बड़ा हादसा, गुस्साए लोगों ने की जमकर तोड़फोड़

सुपौल: नगर पंचायत सिमराही स्थित करजाइन रोड के पास लगे मीना बाजार में सोमवार की संध्या एक बड़ा हादसा हो गया. राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड 12 निवासी मो. समसुल का 18 वर्षीय पुत्र मो. कुदरत झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मो. कुदरत अपने कुछ मित्रों के साथ मीना बाजार घूमने गया था. झूले का आनंद लेते हुए वह मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसी दौरान जब झूला ऊंचाई पर पहुंचा, तो संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गया. यह देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर रेफर अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल, उसे सुपौल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मीना बाजार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. गुस्साए लोगों ने झूले और अन्य खेल-तमाशे के उपकरणों को नुकसान पहुंचाया. मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

बताया जा रहा है कि मो. कुदरत ईद पर्व के अवसर पर अपने मित्रों के साथ घूमने निकला था. इस दुर्घटना ने बाजार में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे प्रशासन से उचित जांच और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.

Advertisements