अमेठी साइबर क्राइम थाना की बड़ी उपलब्धि: ₹39.62 लाख की धोखाधड़ी राशि की हुई रिकवरी

Uttar Pradesh: अमेठी में साइबर क्राइम थाना ने वर्ष 2024 में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए साइबर धोखाधड़ी के शिकार 53 पीड़ितों को बड़ी राहत दी है. पुलिस ने पीड़ितों के बैंक खातों, वॉलेट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाली गई कुल ₹39,62,667 की धनराशि वापस कराई है.

यह सफलता पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण और सीओ साइबर क्राइम अखिलेश वर्मा के कुशल नेतृत्व में मिली। साइबर क्राइम थाना की प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह और उनकी टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए यह धनराशि रिकवर की.

टीम का योगदान: इस कार्रवाई में निरीक्षक मीरा कुशवाहा, कृष्ण मोहन सिंह, बलबीर कश्यप, रवि कुमार मौर्य, सतीश कुमार गुप्ता, अजय प्रकाश, राकेश कुमार यादव, विनोद कुमार और तनुज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अमेठी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध कॉल या ईमेल के प्रति सतर्क रहें और किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें.

Advertisements
Advertisement