सुल्तानपुर : जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर दो सगे भाइयों को जिला बदर किया गया है. कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला घरहा खुर्द सिरवारा रोड के रहने वाले सिराज अहमद उर्फ गुड्डू और मेराज अहमद उर्फ पप्पू को 6 माह के लिए जिले की सीमाओं से बाहर किया गया है.
दोनों मोहम्मद इसराइल के बेटे हैं. दोनों भाइयों पर साल 2018 में हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इनमें मुकदमा संख्या 37/2018 और 120/2018 शामिल हैं. दोनों मामलों में धारा 307 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने गांव-गांव जाकर ढोल-नगाड़े के साथ इन अपराधियों के जिला बदर होने की सूचना दी है.
आम जनता से अपील की गई है कि अगर ये अपराधी कहीं छिपकर रह रहे हों तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें. जिला बदर की अवधि में यदि ये जिले की सीमा में पाए गए तो इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.