Vayam Bharat

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : खनिज विभाग और प्रशासन ने मिलकर कसा शिकंजा, एक दिन में 28 हाइवा जब्त…

बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू के नेतृत्व में खनिज विभाग और प्रशासन ने मिलकर अवैध रेत परिवहन पर शिकंजा कसा. तहसीलदार साहू और उनकी टीम ने 14 हाइवा वाहनों को बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते हुए पकड़ा. इसके अतिरिक्त खनिज विभाग ने भी 14 हाइवा वाहन जब्त किए.

Advertisement

 

इस प्रकार, कुल 28 हाइवा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यह अभियान एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में तहसीलदार और दो कोटवारों की टीम द्वारा चलाया गया. जब्त किए गए वाहनों को थाना प्रभारी पचपेड़ी की सुपुर्दगी में सौंपा गया है.

 

अवैध गतिविधियों पर लगाम जांच के दौरान यह पाया गया कि वाहन बिना वैध दस्तावेजों के रेत का परिवहन कर रहे थे. इस कार्रवाई ने अवैध रेत परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा दिया है. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम है, बल्कि खनिज संपदा की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो रही है.

Advertisements