एसीबी की बड़ी कार्रवाई: खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार 3000 रूपए घूस लेते गिरफ्तार, नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी रिश्वत

सीकर: जिले के खंडेलसर में एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई कर खंडेलसर हल्का पटवारी को 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.आपको बता दें कि एसीबी अब तक दर्जनों भ्रष्ट पटवारियों पर नकेल कस चुका है. लेकिन इसके बावजूद पटवारी भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे हैं. अब ताजा मामला सीकर जिले से आया है, जहां एक भ्रष्ट पटवारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. पटवारी ने 10 हजार रुपये रिश्वत की डील की थी. वहीं 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीकर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवार मंडल खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार ने 3 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण के नाम पर परिवादी से रिश्वत मांगी थी.

एसीबी के मुताबिक, परिवादी ने एसीबी से शिकायत करते हुए बताया था कि उसे रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा है. पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण के लिए उससे 10000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है और उसे परेशान किया जा रहा है. वहीं एसीबी को शिकायत मिलने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए इसका सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने 6000 रुपये रिश्वत ली थी. वहीं सोमवार (18 अगस्त) को पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, इसी दौरान 3000 रुपये रिश्वत लेते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी जिसके बाद परिवादी ने एसीबी में इसकी शिकायत की. शिकायत के मामले की तस्दीक करने के बाद एसीबी सीकर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी सुनील कुमार को दबोच लिया.

सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि पटवार मंडल खांडेलसर के पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण की ऐवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. 6 हजार रुपए मामले की तस्दीक करवाते समय आरोपी ने लिए थे और आज 3 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी सुनील कुमार को ट्रैप किया गया है.

Advertisements
Advertisement