उदयपुर में चाकूबाजी घटना के आरोपी के घर को प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में बने आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया है. जिस वक्त बुलडोजर चला, उस वक्त भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा. बताया जाता है कि आरोपी का परिवार इस घर में किराए पर रह रहा था.
Rajasthan: A Bulldozer action was carried out at the residence of the accused in the Udaipur child attack case. pic.twitter.com/JybgplY0bD
— IANS (@ians_india) August 17, 2024
चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. जिस अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है, वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
बताया जाता है कि घटना शुक्रवार को सुबह हुई थी. वहीं, इससे पहले दोनों छात्रों की कुछ दिन पहले बहस भी हुई थी. शुक्रवार को छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ को तब लगी, जब क्लास में शोर शुरू हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई और बाहर खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. साथ ही भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दिया. जिससे पूरे शहर में अराजकता फैल गई. इसके बाद सूचना लगते ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया.
इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है. पूरे जिले में धारा 163 भी लागू कर दी गई है.