बाघपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 001 गैंग का शातिर अपराधी ललित गिरफ्तार, तलवार और पत्थर से किया था जानलेवा हमला

उदयपुर: बाघपुरा थाना पुलिस को जानलेवा हमले के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 001 गैंग के सक्रिय बदमाश ललित पुत्र चुन्नीलाल निवासी मादड़ी को गिरफ्तार किया है. ललित के खिलाफ पहले से ही मारपीट, लूट और एससी/एसटी एक्ट के तहत छह मामले दर्ज हैं. यह मामला 7 अप्रैल 2025 का है, जब पीड़ित ने बाघपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन आरोपी ललित ने प्रार्थी के पुत्र पर जान से मारने की नीयत से पत्थर और तलवार से हमला कर दिया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

टीम ने सूचना के आधार पर मादड़ी क्षेत्र में दबिश दी और आरोपी ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, ललित एक शातिर और कुख्यात अपराधी है, जो लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement