सीधी : जिले में आए दिन पशु तस्करी का मामला निकलकर सामने आता है ऐसे में एक मामला आज गुरुवार के दिन निकाल कर सामने आया है जहां पर एक पिकअप वाहन में 8 नग पशुओं को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था जिसे बहरी पुलिस ने पड़ा है और कार्यवाही की है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत सिहोलिया से निकलकर सामने आ रहा है जहां पर बहरी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक कुछ मवेशियों को लाया जा रहा है मामले को गंभीरता से लेते हुए सिहोलिया में नाकाबंदी की गई और वाहन को रुकवाया गया.
जिसमें अवैध तरीके से 8 नग पशु पिकअप वाहन में भरे हुए थे पिकअप वाहन में बैठे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हारून मोहम्मद बताया गया वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सभी मवेशियों को गौशाला में शिफ्ट कराया है एवं पिकअप वाहन को जप्त करते हुए आरोपी पर कार्यवाही की है.
बहरी थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि 8 मवेशियों को गौशाला में शिफ्ट कराया गया वहीं परिवहन में उपयोग की जाने वाली पिकअप वाहन को जप्त किया गया है और आरोपी पर कार्यवाही की गई है.