बारां: कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 11 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. यह कार्रवाई कोतवाल योगेश चौहान के नेतृत्व में की गई. कोतवाल योगेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि अटरू से बारां की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कपड़े रखने वाले बैग में डोडा चूरा छिपाकर रखा गया था. मौके पर दोनों तस्करों को दबोच लिया गया.
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तस्करों की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. पूरे मामले की जांच अब सदर थाना पुलिस को सौंपी गई है, जो तस्करी के नेटवर्क और स्रोत की पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाल टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.