ब्यावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 169 जगह दबिश, 53 आरोपी गिरफ्तार, डोडा चूरा और 990 पव्वे अवैध शराब जब्त

ब्यावर: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को अजमेर रेंज में विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इसके तहत ब्यावर पुलिस ने जिला स्तर पर 49 टीमों का गठन कर 169 स्थानों पर दबिश दी. पूरे जिले में सघन तलाशी व धरपकड़ अभियान चलाकर कुल 53 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.अभियान के दौरान बार थाना ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 36.700 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया, जो अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. एक वाहन को भी जब्त किया गया और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया.

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 20 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें ब्यावर सिटी, सदर, साकेतनगर, जवाजा, मसूदा, जैतारण और रास थानों द्वारा 2-2 प्रकरण तथा रायपुर, सेन्दड़ा, कालू, बार, टॉडगढ़ व बिजयनगर थानों द्वारा 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए. इन मामलों में कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 990 पव्वे अवैध देशी शराब और 5 लीटर शराब जब्त की गई.

इसके अलावा जुआ अधिनियम में भी कार्रवाई करते हुए ब्यावर सिटी व सदर थानों ने कुल 4 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसमें 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर 33,040 की नकद राशि बरामद की गई. पुलिस एक्ट व बीपीएसी एक्ट के तहत कुल 7 कार्रवाई की गई, वहीं एमवी एक्ट के अंतर्गत 9 वाहनों के चालान और 15 चालकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई. एसपी रतन सिंह ने बताया कि यह अभियान आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से चलाया गया था. आगे भी जिलेभर में ऐसे अभियान जारी रहेंगे.

Advertisements