डीडवाना-कुचामन: जिले की लाडनूं पुलिस ने नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को लाडनूं से डिटेन किया गया, जो विदेश भागने की फिराक में था.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा , वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल के सुपरवीजन और थानाधिकारी लाडनूं महीराम विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की.
12 अगस्त 2025 को लाडनूं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि पीड़िता के परिवारजन सुबह खेत पर चले गए थे और नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। जब परिवारजन वापस लौटे तो पुत्री घर पर नहीं मिली. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी लाडनूं के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस, आसूचना संकलन और संदिग्ध स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तकनीकी सहायता से नाबालिग को बिदासर से डिटेन किया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद लगातार प्रयास करते हुए आरोपी मोहनलाल को लाडनूं से गिरफ्तार किया गया. मोहनलाल पुत्र रामूराम, उम्र 22 वर्ष, जाति जाट, निवासी ढोलियो की बाड़ी, बिदासर (पुलिस थाना बिदासर, जिला चुरू).
इस कार्रवाई में थानाधिकारी लाडनूं महीराम विश्नोई, कानि 1860 सुखाराम, कानि 591 अब्दुल शाकिर और कानि 1832 किशोर का विशेष योगदान रहा.