Left Banner
Right Banner

डोंगरगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: होटल-लॉज चेकिंग में मिली गड़बड़ी, संचालक पर कार्रवाई

राजनांदगांव: जिले की डोंगरगढ़ पुलिस इन दिनों लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है, जहां एक दिन में ही पहले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया तो वही दूसरी ओर पुलिस ने लाज चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर क्षेत्र में स्थित होटल ढाबों एवं लॉज का आकस्मिक निरीक्षण किया.

जिसमें शहर के कालकापारा स्थित मेंड़े लॉज का चेकिंग किया गया , जिसमें लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता, पहचान पत्र, आने-जाने एवं ठहरने का कारण सहित जानकारी रजिस्टर में एंट्री नहीं होना साथ ही रजिस्टर में संदिग्ध एंट्री होना आगंतुकों की जानकारी संधारण में अनियमित पाई गई.

साथ ही संचालक योगी चंद मेंढे द्वारा दर्शनार्थियों एवं चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार किए जाने पर लॉज संचालक के विरुद्ध बीएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया.

Advertisements
Advertisement