इटावा: इटावा पुलिस ने हाल ही में हुई दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर जान से मारने की कोशिश और अवैध हथियार रखने के गंभीर आरोप लगे हैं.
पुलिस के मुताबिक, पहली घटना फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां आरोपियों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी. दूसरी घटना में दो अज्ञात लोगों ने एक घर पर फायरिंग की थी. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की.
लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार अवैध तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपी:
सुमित यादव उर्फ सनकी,तनुज वर्मा उर्फ शक्ति ,शिवा यादव उर्फ ढुल्ली,कपिल कुमार,आयुष यादव
पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस की कार्रवाई
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को भी सम्मानित किया गया है. पुलिस अधीक्षक इटावा ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी और शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.