Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद

इटावा:  पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार पुलिस गश्त कर रही थी. 28 फरवरी 2025 की रात को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी की पुलिस टीम दतावली नहर पुल के किनारे गश्त कर रही थी. इसी दौरान, पुलिस को नहर से निकलने वाली बम्बिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसके हाथ में एक थैला था.

 

पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बरामदगी:

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिग्विजय सिंह उर्फ हैप्पी भदौरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से 2.800 किलोग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य 50,000/- रुपये), एक अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, दो एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड फोन बरामद किया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राहगीरों को गांजा बेचकर पैसा कमाता था. उसने यह भी बताया कि वह तमंचा और जिंदा कारतूस अपराध करने के उद्देश्य से रखता था.

आपराधिक इतिहास:
दिग्विजय सिंह उर्फ हैप्पी भदौरिया एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से ही छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

पंजीकृत मामले:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में मुकदमा संख्या 59/2025, धारा 109 बीएनएस, धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट और 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अतिरिक्त, वादी शिवशरण गुप्ता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 60/25 धारा 308(5)/351(2)/352 बीएनएस थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा में पंजीकृत किया गया है.

पुलिस टीम:

इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी अमित कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संत कुमार, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल विक्रांत, कांस्टेबल सुमित कुमार और चालक कांस्टेबल शशिकांत शामिल थे.

Advertisements
Advertisement