इटावा पुलिस का बड़ा एक्शन: लाखों की सोने की चेन ठगने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, वेन्यू कार जप्त

इटावा : पुलिस ने टप्पेबाजी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक असली सोने की चेन, एक नकली सोने की चेन और एक वेन्यू कार बरामद की गई है.

Advertisement

घटना का विवरण:

पीड़ित सुमित कुमार गुप्ता उर्फ सीपू, निवासी थाना बसरेहर, ने पुलिस को सूचना दी कि 27 मार्च 2025 को एक ग्राहक उसकी दुकान पर आया और सोने की चेन दिखाने को कहा. पसंद आने पर उसने चेन के पैसे देकर उसे खरीद लिया. हालांकि, बाद में रात में वही व्यक्ति दोबारा दुकान पर आया और चेन बदलने की बात कही.

दुकानदार ने नई चेन देने के बाद जब पुरानी चेन की जांच करवाई, तो वह नकली निकली. इस पर थाना बसरेहर में मु.अ.सं. 21/2025 के तहत धारा 318(4)/316(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया.

गिरफ्तारी एवं बरामदगी:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार और थाना बसरेहर पुलिस की सतर्कता के चलते 30 मार्च 2025 को दोपहर 1:21 बजे अभियुक्त को लोहिया पुल से भदामई जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisements