Vayam Bharat

दीपावली से पहले अमेठी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बरामद, जानिए पूरा मामला

अमेठी:  दीपावली से पहले अमेठी जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आबकारी विभाग ने बड़े स्तर पर छापेमारी की.यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत की गई.

Advertisement

जिलाधिकारी अमेठी और उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के पर्यवेक्षण में कई गांवों में दबिश दी गई.ग्राम ब्रह्मणी, मवई आलमपुर, खैरहना साधन सिंह का पुरवा, भूसियावां, राजामऊ, और जहर अली का पुरवा में आबकारी टीम द्वारा छापेमारी की गई.

इस दौरान फुरसतगंज और जायस थाना क्षेत्रों में 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 250 किलोग्राम लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया.इस कार्रवाई में तीन मुकदमे आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए.साथ ही, टीम ने आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण भी किया। विभाग द्वारा गांववासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें यह भी बताया गया कि वे अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर या संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं.

इस पूरी कार्रवाई में रानी सागर, आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र-4 तिलोई) सतीश चंद्र (आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 अमेठी) सहित प्रधान आबकारी सिपाही मनोज कुमार, सुबोध कुमार, कौशल सिंह, राजेश सिंह, और मनोज कुमार आबकारी सिपाही शामिल थे.

Advertisements