सुल्तानपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय, संजय मिश्रा और गिरिराज सिंह की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की.

Advertisement

टीम ने ईंट भट्ठों, पानी के आरओ प्लांट, कबाड़ की दुकानों, मैरिज लॉन और ढाबों का निरीक्षण किया. कबाड़ व्यापारियों को शराब की खाली बोतलों को नष्ट करने के बाद ही बेचने के निर्देश दिए गए. ईंट भट्ठा मालिकों को चेतावनी दी गई कि उनके यहां अवैध शराब का निर्माण नहीं होना चाहिए।विभाग ने जनजागरूकता अभियान भी चलाया.

लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में बताया गया. सेमरी और बरौंसा क्षेत्र में देशी, विदेशी मदिरा और बीयर की दुकानों की गहन जांच की गई. अभियान में प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह, राजीव शुक्ला, आबकारी सिपाही अभिनव कुमार सिंह और अनुराग वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements