Vayam Bharat

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 403 क्विंटल धान जब्त, बिचौलियों में मचा हड़कंप

जांजगीर : क्षेत्र के जर्वे गांव में खाद्य विभाग की टीम ने व्यापारी के कब्जे से 403 क्विंटल धान जब्त किया है. धान खरीदी शुरू होने के बाद यह खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई है, जिसके बाद बिचौलियों में हड़कम्प मचा हुआ है. मामले में खाद्य विभाग की टीम ने वाहन को भी जब्त किया है और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

Advertisement

दरअसल, खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि जर्वे गांव के व्यापारी मणिशंकर यादव के द्वारा धान भंडारित किया गया है. इस पर खाद्य विभाग की टीम ने वाहन से 120 क्विंटल और गोदाम से 283 क्विंटल धान को जब्त किया है. जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू का कहना है कि कलेक्टर ने बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं.

जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. लेकिन बिचौलिए भी सक्रिय रहते हैं. बिचौलियों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो रात में भी निगरानी करेगी. अमूमन देखा जाता है किसान बिचौलियों के झांसे में आ जाते हैं.

और किसानों को उनकी मेहनत का फल या मुनाफा नहीं मिल पाता, इसी के मद्देनर कलेक्टर के निर्देश के बाद बिचौलियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई से बिचौलिए की सक्रियता में कमी आ सकेगी.

Advertisements