जांजगीर-चाम्पा: खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है और 2 राइस मिल में छापा मारा है. कलेक्टर आकाश छिकारा ने राइस मिलो के सतत जांच निर्देश दिए थे, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम में स्टेक आबंटन के पश्चात 15 दिवस में चावल जमा नहीं करने और नान में संपूर्ण चावल जमा नहीं करने वाले मिलर का प्रशासन द्वारा सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है. धान और चावल की स्टॉक अनुसार गणना योग्य स्टेकिंग करने हेतु मिलरों को विशेष हिदायत दी गई है.
इसके बाद टीम ने छापा मारा और पामगढ़ की राज एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल के द्वारा धान उचित रख-रखाव नहीं था और ना ही उसके पास कोई धान का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, इसके बाद 1296 क्विंटल धान को जब्त किया है.
इधर पामगढ़ के केटीएम संस इंडस्ट्री में गड़बड़ी पाए जाने पर 354 क्विंटल धान एवं 620 क्विंटल चावल को जब्त किया गया है. इस तरह पामगढ़ की दोनों राइस मिल में बड़ी गड़बड़ी मिलने पर खाद्य विभाग ने मिल संचालक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की कार्रवाई की है.
पामगढ़ में 1 व्यक्ति के द्वारा ही दोनों राइस मिल संचालित किया जा रहा है और राइस मिल के संचालक का नाम सुनील कुमार दिनकर है. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिलरों में हड़कम्प है. फिलहाल देखने वाली बात होगी क्या और मिलरों पर शिकंजा कसा जाता है या फिर राइस मिलर अपनी गलती सुधारते हैं.