Vayam Bharat

बुलंदशहर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2500 किलो नकली पनीर और 4000 लीटर सिंथेटिक दूध जब्त

 

राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली से सटे जनपद बलंदशहर के थाना अरनिया के गाँव डाबर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही ,2500 किलो नकली पनीर व 4 हजार लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा , मौके से भारी तादात में कैमिकल हुए बरामद.

Advertisement

जनपद बुलंदशहर में खाद्य  विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है अब से पहले भी करोड़ों रूपये कीमत का नकली पनीर मावा दूध आदि विभाग द्वारा जब्त ओर नष्ट कराया गया है।

दिल्ली एनसीआर में होती थी नकली पनीर की बड़ी तादात में सप्लाई।गाजियाबाद,नोएडा ,दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बेका जाता था यह नकली पनीर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप,

जनपद बुलंदशहर में पहले भी इस के कई सैंपल हो चुके हैं फेल, लेकिन बड़ा सवाल कि आखिर इतनी बड़ी तादात में किसकी शह पर चल रहा था यह नकली पनीर बनाने का काला कारोबार, वनीत कुमार असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य विभाग बुलंदशहर द्वारा अब से पहले भी जनपद में करोड़ों रुपए कीमत के नकली पनीर मावा आदि पर कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisements