गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली मालकिन बनाकर ज़मीन बेचने वाला गैंग गिरफ्तार, लाखों बरामद

गोण्डा : थाना खरगूपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी से 58 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 लाख 40 हजार 100 रुपये नकद/RTGS, 8 मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन (होंडा अमेज) बरामद किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खरगूपुर द्वारा यह गिरफ्तारी की गई.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम:

  1. शशांक तिवारी
  2. कृष्ण कुमार उर्फ रूस्तम
  3. अशोक चौहान
  4. अशोक यादव
  5. राजू मिश्रा
  6. शांति देवी
  7. काजल देवी

घटना का खुलासा:
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी श्री शत्रुहन लाल तिवारी निवासी खरगूपुर बाजार ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने एक कीमती जमीन को सस्ते दामों में दिलाने के नाम पर उससे संपर्क किया. जमीन की असली मालकिन मालती देवी मध्य प्रदेश निवासी हैं, लेकिन उनके स्थान पर काजल देवी को मालती बनाकर फर्जी दस्तावेज (आधार, पैन, पासबुक आदि) तैयार किए गए। इसके जरिए कुल 58 लाख रुपये में सौदा तय कर 35 लाख RTGS व 23 लाख नकद वसूले गए.

जैसे ही वादी 1 अप्रैल को बैनामा कराने रजिस्ट्री कार्यालय बहराइच पहुंचा, उसे असलियत का पता चला। इस आधार पर थाना खरगूपुर में नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

गिरफ्तारी और पूछताछ में खुलासा:
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो दूर-दराज के मालिकों की जमीन को निशाना बनाकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जालसाजी करता है. गिरोह का सरगना कृष्ण कुमार उर्फ रूस्तम है, जिसने वादी से संपर्क कर सौदे की योजना बनाई.

गिरफ्तारी के बाद यह भी खुलासा हुआ कि जब वादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो 3 अप्रैल की रात उसे अमडोहवा नहर के पास रोक कर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस संबंध में भी एक अलग मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस की कार्यवाही:
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे की छानबीन कर रही है.

Advertisements