Vayam Bharat

चंदौली में जीआरपी का बड़ा एक्शन: 8 तमंचे, 18 कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली : प्रयागराज महाकुंभ 2025 की सुरक्षा तैयारियों के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर गुरुवार को जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी.चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक अंतर-प्रांतीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए.

Advertisement

पुलिस ने तस्कर के पास से 8 अवैध तमंचे, 18 जिंदा कारतूस और 2 प्रतिबंधित चाकू बरामद किए.पकड़े गए आरोपी का नाम मूलचंद विश्वकर्मा (निवासी जौनपुर) बताया जा रहा है.आरोपी बिहार से हथियार लेकर हावड़ा जा रहा था.

डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा जांच के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के पूर्वी छोर पर संदिग्ध हालात में खड़े युवक पर पुलिस की नजर पड़ी.तलाशी के दौरान युवक के पास से अवैध हथियारों का यह जखीरा बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह बिहार से अवैध तमंचे खरीदता था और उन्हें ऊंचे दामों पर अन्य राज्यों में बेचकर मुनाफा कमाता था.जीआरपी के अनुसार, आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करने में संलिप्त था.

प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गई है.लेकिन इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब तस्कर से जुड़े नेटवर्क और हथियारों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी रोकने और कुंभ जैसे बड़े आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच तेज कर दी है.

डीडीयू जंक्शन पर हथियारों की इस बरामदगी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.रेलवे स्टेशन पर चेकिंग बढ़ा दी गई है, और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

यह बरामदगी कुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान सुरक्षा में चूक के खतरों को उजागर करती है.जीआरपी और आरपीएफ की मुस्तैदी ने एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टाल दिया.अब सवाल यह है कि हथियारों का यह जखीरा किस उद्देश्य से लाया जा रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Advertisements