Vayam Bharat

आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, चंडीगढ़-अमृतसर में कई संपत्तियां कुर्क

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है. एनआईए पन्नू के खिलाफ दर्ज 6 मामलों की जांच की कर रही है. इन्हीं मामलों को लेकर देश में उसकी कई संपत्तियों को अटैच किया है. इसमें चंडीगढ़ और अमृतसर में तीन प्रॉपर्टी हैं. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है.

Advertisement

एनआईए रोहिणी ब्लास्ट केस की भी जांच कर रही है. हालांकि अभी तक उसे इस मामले में कोई लीड नहीं मिली है. एनआईए के साथ ही दिल्ली पुलिस भी इस केस की जांच कर रही है. एनआईए इस केस में पुलिस की सहयोगी के रोल में है. पन्नू और रोहिणी ब्लास्ट केस के अलावा निज्जर मामले में जानकारी मिली है कि उसका डेथ सर्टिफिकेट कनाडा ने नहीं दिया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया अर्श डाला का करीबी

बताया जा रहा है कि निज्जर के खिलाफ एनआईए के पास 9 मामले हैं. एनआईए निज्जर के मामले में कनाडा से उसका डेथ सर्टिफिकेट मांगा था लेकिन कनाडा ने इनकार कर दिया है. इससे पहले गुरुवार को एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला के एक करीबी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.

इसकी पहचान पंजाब के बठिंडा निवासी बलजीत सिंह उर्फ ​बलजीत मौर के रूप में हुी. वो यूएई से आया था. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एनआईए ने उसे पकड़ लिया. जांच में पता चला है कि बलजीत अर्श डाला की मदद कर रहा था. देश में उसके सहयोगियों की मदद कर रहा था. प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) की गतिविधियों से संबंधित मामले के अलावा वो कई अन्य मामलों में वांछित भी था.

Advertisements