रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पिता-पुत्र-दामाद की चोर मंडली देशभर में ऐसे करते थे वारदातें, कोटा में पकड़ाए…11 लाख के जेवरात लेकर हुए थे फरार

कोटा: रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. खास बात यह है कि यह गिरोह ताले-चाबी बनाने के बहाने घरों में घुसता था और मौका पाकर अलमारियों से लाखों रुपए के जेवरात चुरा कर फरार हो जाता था. गिरोह के तीन सदस्य आपस में पिता, पुत्र और दामाद हैं.

कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि बापू कॉलोनी निवासी मोहन सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी पत्नी गीता के कहने पर दो लोग घर में अलमारी का लॉक सही करने आए थे. उन्होंने चाबी बनाने का नाटक किया और कहा कि अलमारी दो घंटे बाद खोलना. लेकिन जब तय समय के बाद अलमारी खोली गई, तो उसमें रखे करीब 11 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी लखन सिंह, गोपी सिंह, गुरुदयाल सिंह और दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया. यह गिरोह पहले भी राजस्थान सहित अन्य राज्यों में इस तरह की वारदातों में संलिप्त रहा है.आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से 31 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो 40 ग्राम चांदी बरामद की है.

पुलिस की सतर्कता से खुला गिरोह का राजशहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से ऐसे कई और मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि गिरोह की पूरी नेटवर्किंग का पता लगाया जाए और यह भी जानकारी जुटाई जाए कि इन्होंने अब तक किन-किन राज्यों में वारदातें की हैं.

Advertisements