चंदौली : डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. गश्त और चेकिंग के दौरान सुरक्षा बल ने एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया, जिसके पिट्ठू बैग से ₹35 लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद हुए. पैसों के बारे में पूछने पर युवक कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका.
RPF के अनुसार, कार्रवाई रात करीब 7:50 बजे पैदल गामी पुल पर की गई. पकड़े गए युवक की पहचान आशीष दुआ (39 वर्ष), पुत्र मदन चंद्र दुआ, निवासी वेस्ट मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह ये रकम वाराणसी से बंगाल लेकर जा रहा था.
बरामदगी के बाद आरोपी और कैश को RPF पोस्ट डीडीयू लाया गया और मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई. देर रात करीब 11 बजे आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आशीष दुआ से विस्तृत पूछताछ की. विभाग ने उसके पास से बरामद ₹35.60 लाख नकद को जप्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
इस कार्रवाई में RPF निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत, उप निरीक्षक अमरजीत दास, सुनील कुमार, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह, जीआरपी उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा सहित पूरी टीम शामिल रही.
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग अब यह जांच करेगा कि इतनी बड़ी नकदी कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस मकसद के लिए किया जाना था.