सीधी: जिले में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है, इसी क्रम में सीधी पुलिस द्वारा एक और कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा और मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान “नशे से दूरी, है जरूरी” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, जमोड़ी पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के विक्रेता को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी जमोड़ी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजू यादव पिता हीरालाल यादव निवासी दक्षिण करौदिया अपने किराए के मकान के पास अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए रखे हुए हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जमोड़ी ने एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के लिए रवाना किया. पुलिस टीम द्वारा दक्षिण करौदिया में संदिग्ध स्थान पर दबिश दी गई, जहां आरोपी राजू यादव को सफेद-काली पॉलिथीन लिए हुए पाया गया.
तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया. आरोपी का कृत्य धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.