Vayam Bharat

सैयदराजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कॉर्पियो से 370 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

चंदौली: सैयदराजा थाना पुलिस ने एनएच-2 हाईवे पर नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से 370 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई बुधवार तड़के लगभग 2:58 बजे की गई. पुलिस की मुस्तैदी के कारण वाहन को पकड़ा जा सका, हालांकि चालक और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है. इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय ने किया, जबकि निरीक्षक अपराध दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन (UP67AD7768) की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड्स की कुल 370 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वाहन का चालक और सहायक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया.

 

बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा में मुकदमा संख्या 242/2024, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने वाहन के स्वामी और अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने टीम की सराहना की और कहा कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी. स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.

Advertisements