डिंडौरी में प्रशासन का बड़ा एक्शन, कलेक्टर नेहा मारव्या ने दो अफसरों को थमाया नोटिस

डिंडौरी : कलेक्टर नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक ली. बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की. उक्त बैठक में डीएफओ पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, एसडीएम बजाग वैद्यनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisement

कलेक्टर नेहा मारव्या ने हाइवे रोड निर्माण की स्थिति की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा उचित व्यक्ति को ही मिलना चाहिए. कलेक्टर ने एसडीएम बजाग को गाडासरई के बस स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, जिससे मुख्य मार्ग में आवागमन अवरूद्ध न हो.

कलेक्टर नेहा मारव्या ने आयोजित बैठक में जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, राजस्व वसूली सहित अन्य राजस्व विषयों के लंबित प्रकरणों को त्वरित निपटान करने के निर्देश दिए.

उन्हांने लंबित प्रकरणों के कारणों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए, शेष लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में मार्च माह तक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी आंगनवाडीयों में भी पेयजल अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें.

उन्होंने सार्थक एप, निर्माण कार्यों, ई-ऑफिस की प्रगति सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. जिले में व्यवसायिक शिक्षा संचालन के लिए उपकरण क्रय कर लैब स्थापित करने के लिए डीपीसी को निर्देशित किए.
कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारियों को नर्मदा घाटों की सफाई डिवाइडरों में पौधारोपण और पौधों में सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए.

उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों, अभियानों, सीएम हेल्पलाईन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार समनापुर पंकज नयन तिवारी एवं श्रम पदाधिकारी दामिनी सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

Advertisements