पन्ना में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: किराया नहीं चुकाने पर 16 दुकानों को किया सील, व्यापारियों ने बताई तकनीकी समस्या

मध्यप्रदेश: पन्ना में प्रशासन ने महेंद्र भवन की 16 दुकानों पर नोटिस चस्पा कर सील कर दिया. बताया जा रहा है कि किराएदारों ने कई वर्षों से किराया जमा नहीं किया था. इसे लेकर दुकान मालिकों को बकाया राशि जमा करने और जवाब प्रस्तुत करने के लिए 19 जून तक का समय दिया गया था.

एसडीएम संजय कुमार नागवंशी ने बताया कि व्यापारियों ने न तो किराया जमा किया और न ही संतोषजनक जवाब दिया. इसके बाद कार्रवाई के लिए एसडीएम, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा सहित पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम पहुंची. टीम ने दुकानों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें सील कर दिया.

दूसरी तरफ, सील की गई दुकानों के मालिक और किराएदार किराया चुकाने को तैयार थे. उनका कहना है कि तकनीकी समस्याओं के कारण वे किराया जमा नहीं कर पा रहे थे. कुछ दुकानदारों ने ऑनलाइन भुगतान प्रणाली में आ रही दिक्कतों का हवाला दिया. व्यापारियों का कहना है कि अचानक दुकानें सील करने से उनकी रोजी-रोटी प्रभावित हुई है.

Advertisements