Left Banner
Right Banner

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आगर में मोर के अवैध शिकार के आरोप में तस्कर गिरफ्तार

 

मध्य प्रदेश : आगर मालवा 01 फरवरी। वन मंडलाधिकारी शाजापुर तथा उप वनमंडलाधिकारी आगर के निर्देशन मे 31 जनवरी को वन विभाग आगर मालवा को मुखबिर से मिली वन्यप्राणी के शिकार की सूचना पर वन अमला परिक्षेत्र आगर अंतर्गत बीट बाजना वनखण्ड बाजना क्रमांक पी 23 के ढोर वाले बल्डे पर पहुचे.

 

वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीनारायण चैधरी व वन अमले द्वारा मौके से वन्यप्राणी मोर का अवैध शिकार करते आरोपी रामबाबु पिता प्रभुलाल जाति कंजर निवासी माकडोन जिला उज्जैन को पकड़ा आरोपी के पास से 05 मृत मोर, एक हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकल, गेहूं के दाने जो निचे बिखरे थे मिले, आदि सामग्री जप्त की गई.

 

उक्त आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 6489/4 दिनांक 31/01/2025 में वन्य प्र.स. अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 16 (क) (ख), 39, 48 (ख)।।, 50, 51, 52 एवं भारतीय वन्य अधिनियम 1927 की धारा 32 (ञ) में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.

 

न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में वन विभाग अमले वनपाल मंयक श्रीवास्तव, वनरक्षक राकेश कुम्भकार, छगनलाल परमार वनरक्षक, विपिन शर्मा वनरक्षक, अर्जुन चैहान वनरक्षक, जीवनसिंह, रमेशचन्द्र सुरक्षा श्रमिक का विशेष सहयोग रहा.

Advertisements
Advertisement